Punjab: एक गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, पिस्तौल और कारतूस बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2024

कई अपराधिक मामलों में वांछित एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से पिस्तौल, कारतूस और एक वाहन बरामद किया गया है। पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर किए गए एक पोस्ट में बताया, राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ की मोहली इकाई ने अमेरिका में रह रहे पवित्तर चौरा और हुसनदीप सिंह के नेतृत्व वाले ‘चौरा माधरे गैंग’ के तीन गुर्गों लवजीत खख, गुरसेवक बम्ब और बहादुर खान को गिरफ्तार कर आपराधिक गिरोह को ध्वस्त कर दिया है।

आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, 15 कारतूस और एक टोयोटा फॉर्च्यूनर वाहन बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, शस्त्र अधिनियम और स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985(एनडीपीएस) सहित कई आपराधिक मामलों में वांछित थे। डीजीपी ने कहा कि आरोपी अपनी पहचान छिपाकर मोहाली में रह रहे थे।

प्रमुख खबरें

Rajnath Singh और Smriti Irani आज करेंगे नामांकन, रोड शो में भाजपा के कई बड़े नेता भी होंगे शामिल

PM Modi पर चुनावी बैन की याचिका पर HC में आज होगी सुनवाई, छह साल रोक लगाने की मांग

Indian Tourism: संपूर्ण भारत दर्शन का देखते हैं सपना तो इस तरह बनाएं प्लान, खर्च हो सकते हैं इतने रुपए

MDH-Everest की मुश्किल अब अमेरिका में भी बढ़ी